इटावा: एक हृदयविदारक घटना में, कानपुर की एक युवती ने अपने पति और ससुराल वालों पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, जबरन गर्भपात कराने और बाद में दहेज के लिए प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता, जिसकी पहचान नीतू सिंह के रूप में हुई है, ने जसवंतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने अपने पति और ससुराल के छह अन्य सदस्यों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाते हुए नीतू ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात जसवंतनगर के एक युवक से हुई थी. युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का वादा किया. नीतू का आरोप है कि इस वादे के बाद युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब नीतू गर्भवती हो गई, तो उस पर गर्भपात कराने का दबाव डाला गया, जिसे वह मानने के लिए मजबूर हो गई.
पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद उसने 29 जून 2021 को कानपुर के पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद, परिस्थितियों में बदलाव आया और नीतू ने उस युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. शादी के बाद दोनों इटावा में साथ रहने लगे.
हालांकि, नीतू के दुखों का अंत यहीं नहीं हुआ, उसने आरोप लगाया कि 1 जुलाई 2024 को जब वह अपने ससुराल के गांव पहुंची, तो उसके ससुराल पक्ष के सदस्यों ने उससे 25 लाख रुपये की भारी-भरकम दहेज की मांग की. जब नीतू ने इस अनुचित मांग का विरोध किया, तो उसे गालियां दी गईं और अपमानित करके घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने आगे बताया कि 6 मई 2025 को जब वह दोबारा अपने ससुराल गई, तो वहां उसके साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. नीतू ने अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है और स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि, वह भयभीत है और उसे न्याय मिलना चाहिए ताकि भविष्य में किसी और महिला को इस तरह की भयावह परिस्थितियों का सामना न करना पड़े.
जसवंतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि नीतू सिंह की तहरीर के आधार पर उसके पति, सास, जेठानी, जेठ, ससुर और ननद सहित कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. निरीक्षक सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच करेगी और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी.