बरेली 12 साल की बच्ची से हैवानियत करने वाले आरोपी रशीद को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. वहीं दूसरी ओर बच्चे के पिता की जानकारी करने के लिए बच्चे का डीएनए सैंपल लिया गया है जबकि नादान उम्र के बच्चे को जन्म देने वाली बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
थाना नवाबगंज की रहने वाली 12 वर्षीय एक बच्ची के काफी दिन से पेट में दर्द रहता था पेट दर्द की समस्या होने पर परिजनों ने बच्ची को कई जगह पर दिखाया लेकिन उसको आराम नहीं मिला ऐसे में डॉक्टरों ने एक दिन पहले उसका अल्ट्रासाउंड कराया जब जाकर पता चला बच्ची के 6 माह से गर्भवती है इसके बाद बच्ची को लेकर परिजन थाने पहुंचे जहां बच्ची ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वही का रहने वाला रशीद उसे कई बार बहाने से अपने घर ले गया जहां उसने बच्ची के साथ दुराचार किया.
दुराचार करने के बाद उसने बच्ची को धमकाया कि अगर किसी को कुछ बताने पर वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा इसके बाद बच्ची गर्भवती हो गई बच्ची की हालत बिगड़ने पर शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने एक प्रीमेच्योर डिलीवरी के दौरान एक बच्चे को जन्म दिया जिसके 5 घंटे के भीतर मौत हो गई. इस मामले पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया. बच्ची के साथ घिनौनी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोग कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कह रहे है.
सीओ नवाबगंज नीलेश मिश्रा ने बताया कि चार सितंबर को बच्ची के साथ गांव के ही रहने वाले व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म की बात सामने आने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था आज आरोपी रशीद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.