उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके में फूलवती कन्या इंटर कॉलेज के पास होली के दिन विवाद हो गया, जहां एक शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाले दो दोस्तों पर फायरिंग कर दी. इस घटना में घायल हुए एक युवक ने बताया कि आरोपी होली के दिन उनके घर नशे की हालत में गले मिलने के लिए आया था. जब गले मिलने से मना किया तो इस बात से आरोपी नाराज हो गया और उसने फायरिंग शुरू कर दी.
आरोपी का नाम अभिषेक बताया जा रहा है, जो संजय के घर होली के मौके पर गले मिलने के लिए आया था. इस दौरान जब संजय ने मना किया तो पहले दोनों में मामूली कहासुनी हो गई. इसके बाद अभिषेक ने अपने घर से पिस्टल निकाली और संजय पर फायरिंग कर दी. इस दौरान अक्षय अपने घर के बाहर बैठा हुई था, जिसे गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. संजय ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी अभिषेक ने संजय के साथ मारपीट शुरू कर दी.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अक्षय गुप्ता को पिस्टल से छोटू ठाकुर ने गोली मार दिया।
अक्षय नहा चुका था।उसने छोटू से होली खेलने से मना कर दिया था। pic.twitter.com/tYmhvjWjNl
— Suresh Singh (@sureshsinghj) March 14, 2025
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. होली खेलने के दौरान गोली चलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. अब मुरादाबाद पुलिस गोली चलाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है.
पड़ोसी ने दो युवकों पर चलाई गोलियां
मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके में गोली लगने से घायल हुए अक्षय ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं घर होली खेलने के लिए कलर लेने गया था. इसी बीच एक अभिषेक नाम का लड़का आया. उसने अचानक फायरिंग कर दी, जिससे मेरे पैर में गोली लग गई. उसने कहा कि अचानक मेरे ऊपर फायरिंग क्यों की गई. ये तो नहीं पता, लेकिन आरोपी मेरा पड़ोसी है. मेरे घर से कुछ ही दूरी पर रहता है. गोली सीधे मेरे पैर में लगी थी.
गले मिलने से इनकार करने पर नाराज
वहीं दूसरे घायल संजय कुमार आर्य ने बताया कि एक लड़का मुझे गले मिलने के लिए मेरे घर आया था. जब उसने गले मिलने को कहा तो मैंने गले मिलने से इनकार कर दिया. इसके बाद मेरा पड़ोसी अपने घर में चला गया और फायरिंग करते हुए घर के बाहर आया. फायरिंग के दौरान मेरे दोस्त के पैर में गोली लगी है, जब मेरे दोस्त अक्षय को गोली लगी तो मेरी फायरिंग करने वाले लड़के से लड़ाई हो गई थी.
गोलीबारी का विरोध करने पर झगड़ा
घायल ने आगे कहा कि जब मैंने गोलीबारी का विरोध किया तो उसने पिस्तौल से मेरे सिर में बट मारी. घायल ने अभिषेक पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया. घायल ने बताया कि मैंने अभिषेक से गले मिलने से इनकार कर दिया था. होली के दिन अभिषेक ने बहुत ज्यादा शराब पी हुई थी. वह होली पर गले मिलने आया था, जब मैंने इनकार किया तो उसने अपने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी. अक्षय भाई मेरे घर के पास बैठे हुए थे. तभी अक्षय के पैर में गोली लग गई.