Uttar Pradesh: शादी का रिश्ता देखने के बहाने रेकी, फिर…

सैफई: जनपद इटावा में  थाना सैफई पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो विवाह के प्रस्तावों की आड़ में घरों की रेकी करता था और फिर मौका पाकर रात के अंधेरे में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी रामबाबू पुत्र जंगली प्रसाद, जिसे मंगली प्रसाद के नाम से भी जाना जाता है, को धर दबोचा है। 49 वर्षीय रामबाबू कानपुर देहात जिले के झींझक थाना क्षेत्र के खम्हैला गांव का निवासी है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने हाल ही में ग्राम काशीपुर के रहने वाले सुखवीर के घर को अपना निशाना बनाया था. 27 अप्रैल को रामबाबू विवाह का रिश्ता देखने के बहाने सुखवीर के घर में दाखिल हुआ। उसने घर के सदस्यों से बातचीत की और आसपास का मुआयना किया. इसके बाद, अगली रात अंधेरे का फायदा उठाकर उसने सुखवीर के घर से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और कुछ नकदी चुरा ली और फरार हो गया.

सैफई पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी और चोर की तलाश कर रही थी। इसी क्रम में, एक मई की रात को पुलिस उसरई पुलिया पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को रामबाबू संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और 1500 रुपये नकद बरामद हुए.

पूछताछ के दौरान आरोपी रामबाबू ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि वह शादी का रिश्ता देखने के बहाना बनाकर लोगों के घरों में घुसता था और फिर रात में चोरी करके भाग जाता था. लोगों को चकमा देने में काफी कारगर साबित हो रहा था, लेकिन इस बार वह पुलिस की सतर्कता से बच नहीं सका.

थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए आम जनता से अपील की है कि वे ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों से सावधान रहें जो शादी का प्रस्ताव लेकर गांव में आते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी अनजान व्यक्ति इस तरह के बहाने से किसी के घर में प्रवेश करता है, तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112 या संबंधित थाना के सीयूजी नंबर पर सूचना दें, ताकि समय रहते ऐसे अपराधियों को पकड़ा जा सके और चोरी की वारदातों को रोका जा सके.

फिलहाल, सैफई पुलिस ने आरोपी रामबाबू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रामबाबू ने इस तरह से और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है. इस घटना ने एक बार फिर लोगों को सतर्क रहने और अनजान व्यक्तियों पर आसानी से भरोसा न करने की आवश्यकता पर जोर दिया है.

Advertisements