Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश: महिला को बेहोश कर चोरी की सूचना निकली झूठी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

अमेठी: भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के ग्राम माहेमऊ में महिला को बेहोश कर जेवर चोरी की सूचना पुलिस जांच में झूठी पाई गई.

थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम माहेमऊ निवासी एकलाख ने यूपी-112 पर सूचना दी थी कि अज्ञात लोगों ने उसकी पुत्रवधू को बेहोश कर घर के जेवर चोरी कर लिए हैं.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. जांच के दौरान सामने आया कि एकलाख के पुत्र सलमान ने लगभग 18 माह पूर्व फरजाना से प्रेम विवाह किया था. सलमान इस समय सऊदी अरब में काम कर रहा था. फरजाना की अपनी सास शहनाज से अनबन रहती थी। इसी विवाद के चलते फरजाना ने अपने घर के जेवर अपनी मां समीमा (ग्राम हामी का पुरवा मजरे ईमली) के पास रख दिए.
फरजाना ने सास को बिना जानकारी दिए जेवर हटाए और चोरों के भय का झूठा नाटक करते हुए यह कहानी गढ़ी कि अज्ञात लोगों ने उसे बेहोश कर जेवर चोरी कर लिए. पुलिस ने फरजाना के मायके से जेवर बरामद कर लिए.

थानाध्यक्ष ने बताया कि फरजाना द्वारा दी गई चोरी की सूचना असत्य पाई गई है. इस तरह की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आवेदक को भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी दी गई है.

Advertisements
Advertisement