Uttar Pradesh: अमेठी के तिलोई ब्लॉक स्थित अगौना में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में अयोध्या प्रसाद ने जीत हासिल की है.उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमारी को 36 वोटों के अंतर से पराजित किया.यह उपचुनाव पूर्व ग्राम प्रधान गयादीन के निधन के बाद कराया गया था.
19 तारीख को हुए मतदान में कुल 2077 मतदाताओं में से 1453 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शुक्रवार सुबह 7 बजे ब्लॉक परिसर में हुई मतगणना में अयोध्या प्रसाद को 724 वोट मिले, जबकि राजकुमारी को 688 वोट प्राप्त हुए.तिलोई के तहसीलदार अभिषेक यादव ने अयोध्या प्रसाद को विजयी घोषित किया। चुनाव में खड़े अन्य चार प्रत्याशी अपना खाता भी नहीं खोल पाए.संदीप शुक्ला समर्थित प्रधान की जीत से पूरी ग्राम सभा में खुशी की लहर दौड़ गई.
समर्थकों ने नवनिर्वाचित प्रधान और संदीप शुक्ला का फूलमालाओं से स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाया गया और मिठाइयां बांटी गईं.