Uttar Pradesh: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जहां एक रिटायर्ड टीटीई की बाइक को बस में टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
थाना हाफिजगंज क्षेत्र के रिठौरा में एक सड़क हादसे में रिटायर्ड टीटीई रामगोपाल सिंह की मौत हो गई वह अपने छोटे बेटे और बहू के साथ खटीमा में अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे रिठौरा पेट्रोल पंप के पास पिता पुत्र अपनी अपनी बाइक पर सवार थे इसी दौरान पीछे से आ रही एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्ती की रामगोपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि रामगोपाल सिंह मूल रूप से खटीमा के रहने वाले थे रेलवे में नौकरी के दौरान उन्होंने बरेली के बंसी नगला में मकान बना लिया था वह अपने छोटे बेटे पत्नी और उनके बच्चों के साथ खटीमा जा रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को लेकर भेज दिया है. पुलिस ने बताया है की घटना के संबंध में आगे कार्रवाई की जा रही है.