Uttar Pradesh: ट्रक के टायर ब्लास्ट से उड़ा रिम का छल्ला: महिला का हाथ कटा, चेहरा भी जख्मी, लखनऊ रेफर

गोंडा: जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसई बहलोलपुर बाजार में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. चलती ट्रक का टायर अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे रिम का छल्ला तेजी से निकलकर पास से गुजर रही महिला को जा लगा. टायर के रिम से निकला यह छल्ला इतनी तेजी से महिला से टकराया कि उसका एक हाथ पूरी तरह कटकर अलग हो गया और चेहरा भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

घटना सुबह करीब 9 बजे की है जब पुष्पा प्रजापति (30) पत्नी शिव शंकर, पड़ोसी विनोद श्रीवास्तव के मकान के बगल की गली से होकर बाजार की ओर जा रही थीं. इसी दौरान गोंडा की दिशा से आ रहे ट्रक का टायर फट गया और रिम का छल्ला हवा में उड़ते हुए सीधा पुष्पा को जा लगा. स्थानीय लोगों की मानें तो छल्ले की चपेट में आने से पुष्पा का हाथ कटकर अलग हो गया और चेहरा भी बुरी तरह से घायल हो गया.

 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को तत्काल निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

इस दर्दनाक हादसे ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisements