Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले की रिंकू सिंह ग्राम प्रधान होंगी गणतंत्र दिवस परेड की मेहमान, बेहतरीन कार्यों ने दिलाया सम्मान

 

सुल्तानपुर: महिला सशक्तीकरण की बदौलत यूपी के गांव-देहात की ये बदलती तस्वीर है, यूपी के पिछड़े जनपदों में शुमार सुल्तानपुर के एक गांव की तस्वीर बदलकर रख देने वाली महिला सशक्तीकरण की मिसाल बन चुकी महिला ग्राम प्रधान रिंकू सिंह इस बार नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर इंडियागेट के सामने प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली गणतंत्र दिवस परेड में मेहमान होंगी.

यूं तो देश में हजारों ग्राम प्रधान हैं लेकिन उन्हें भारत सरकार ने उनकी कर्मयोगी छवि, दायित्वबोध और कर्तव्यनिष्ठा के कारण इस योग्य चुना है, देश इस बार 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है की अवसर पर भारत की राजधानी नई दिल्ली में हर वर्ष परेड के आयोजन की परंपरा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोई न कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के साथ अनेक देशों के प्रतिनिधि भी बदलते भारत की बदलती तस्वीर देखने को उपस्थित रहते हैं.

इस बार भी समारोह में विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की मुख्य अतिथि के रूप में मौजूदगी के साथ-साथ देश भर से तमाम ऐसे लोगों भी आमंत्रित हैं, जिन्होंने अपने गांव और समाज में बेहतरीन कार्य किया है. ऐसे ही बेहतरीन काम के चलते सुल्तानपुर के दूबेपुर ब्लॉक के कटावां गांव की पोस्टग्रेजुएट शिक्षित प्रधान रिंकू सिंह को भी आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने अपने गांव के विकास के लिये उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने बताया कि कटावा गांव में कराए गए तमाम विकास कार्यों के सही क्रियान्वयन और गुणवत्तापूर्वक कार्यों की बदौलत आगामी 26 जनवरी को रिंकू सिंह को परेड में मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया है, अपने गांव को मॉडल गांव बनाने को लेकर वे चर्चा में हैं। अपने आदर्श गांव में स्वागत द्वार, आधुनिक पंचायत भवन, बेहतरीन तालाब और प्राइमरी विद्यालय का वे आधुनिक कायाकल्प करा चुकी हैं, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और ज्योतिबा फुले को आदर्श मानने वाली रिंकू सिंह ने अपने गांव में कराए गए विकास कार्यक्रम को लेकर दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित भी की गई हैं.

Advertisements
Advertisement