मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने मुजफ्फरनगर से सहारनपुर जनपद के गंगोह तक रोडवेज बस सेवा शुरू की है, जो सुबह सवा सात बजे रवाना होगीा, इस बस से दो दर्जन गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा.
शहर के रहने वाले काफी शिक्षक सहारनपुर जनपद के गंगोह, बड़गांव आदि गांवों व कस्बों के स्कूलों में पढ़ाने के लिए जाते हैं, यह सभी शहर से सहारनपुर जाने वाली बस में सवार होकर पहले देवबंद पहुंचते थे और इसके बाद दूसरी बस में सवार होकर अपनी डयूटी पर जाते थे, इन सभी सोनिया, मनीष आदि शिक्षकों के अलावा अन्य लोगों ने भी मुजफ़्फरनगर से सीधे गंगोह तक बस चलाने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थनापत्र भेजा था.
इसी के चलते परिवहन निगम मुख्यालय ने नई बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए थे, रामपुर तिराहा, मलीरा, रोहाना कलां, घलोली, जडोदा जट, सैदानपुर, रोहाना खुर्द, देवबंद, तिबिया कॉलेज, भायला रेलवे, भैलामऊ, बेलहेरा पुलिया, महेशपुर, बड़गांव, झबीरन, कछारी, कल्लारपुर, नानौता, लंढौरा, टिकरोल, बहलोलपुर गंगोह, महँगी, सांगा खेड़ा, गंगोह नानौता बस स्टैंड, गंगोह के लोगों को लाभ मिलेगा.