Uttar Pradesh: बिजनौर जनपद के स्यौहारा पुलिस ने लूट की एक वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक और साढ़े सात हजार रुपये बरामद किए गए हैं.
घटना शनिवार शाम की है। मोहल्ला इस्लामनगर निवासी तुषार कुमार बाइक से जा रहे थे. स्यौहारा से कुछ दूर तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। मारपीट कर बदमाशों ने उनकी बाइक और साढ़े सात हजार रुपये लूट लिए.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में दो आरोपियों की पहचान हुई. थाना प्रभारी अमित कुमार के अनुसार मोहल्ला मिल्कियान निवासी आकाश कुमार उर्फ सन्नी और नीतीश सिंह को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात कबूल की। आकाश से 4000 रुपये और नीतीश से 3500 रुपये बरामद हुए हैं। लूट में शामिल तीसरे बदमाश की तलाश जारी है.