Uttar Pradesh: हाथरस जिले के थाना कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव गोजिया में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. धर्मेंद्र पुत्र लक्ष्मीनारायण के पुराने मकान का एक कमरा अचानक भरभराकर गिर गया, जिसमें उनकी पत्नी और तीन बच्चे मलबे में दब गए.
घटना के बाद चीख-पुकार मच गई, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया, गाटर और पत्थर हटाकर चारों को मलबे से बाहर निकाला गया, सूचना मिलते ही कोतवाली मुरसान पुलिस और सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां धर्मेंद्र की पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए और अपनी जान की परवाह किए बिना मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए.
उनकी तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय लोगों के अनुसार धर्मेंद्र का मकान काफी पुराना और जर्जर स्थिति में था. समय पर मरम्मत न होने के कारण यह हादसा हुआ, प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों से ऐसे पुराने मकानों में रहने से बचने की अपील की है.