Uttar Pradesh: साबरमती ट्रेन से सफर कर रहे एक व्यक्ति के कब्जे से 1 करोड़ 80 लाख की नगद धनराशि बरामद

 

Advertisement

यूपी के बलिया से बड़ी खनर सामने आई है. राजकीय रेलवे पुलिस ( जी. आर. पी.) ने बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की चेकिंग के दौरान साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से एक ट्राली बैग में एक करोड़ अस्सी लाख रूपये कैश बरामद किया है. जीआरपी पुलिस ने एक पैसेंजर को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार ट्रेन पैसेंजर रूपया लेकर झाँसी से छपरा जा रहा था। पुलिस का कहना है कि बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की चेकिंग के दौरान साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से एक करोड़ अस्सी लाख रुपये बरामद किये गए है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बरामद रुपये को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है और इसकी जाँच आयकर विभाग कर रहा है.

गिरफ्तार व्यक्ति साबरमती एक्सप्रेस से झाँसी से छपरा जा रहा था. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इन रूपये का इस्तेमाल आने वाले बिहार चुनाव में हो सकता था. पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि ट्रक खरीदने के लिए नगद पैसे ले जा रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisements