Uttar Pradesh: बिजनौर जनपद के चांदपुर नगर में अंबेडकर चौकी के ठीक सामने एक मोबाइल शॉप में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. एक युवक दुकान में घुसा और दुकानदार की आंखों में लाल मिर्ची झोंक दी. इसके बाद उसने कैश काउंटर से 65,000 रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गया.
घटना के तुरंत बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर चांदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दुकानदार ने बताया कि आरोपी युवक एक दिन पहले मंगलवार को मोबाइल रिपेयर कराने के लिए दुकान पर आया था। बुधवार सुबह वह दोबारा एक मोबाइल में रिचार्ज कराने के बहाने दुकान में आया और मौका मिलते ही आंखों में मिर्ची झोंक दी और गल्ले से नकदी लेकर भाग निकला.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। सीओ भारत सोनकर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई है.