Uttar Pradesh: सहारनपुर में किसान मजदूर संगठन ने किसानों की मांगों और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर आवाज उठाई है। आरोप है कि, कुछ भूमाफिया मिशन कंपाउंड की जमीन और नवाबगंज चौक की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है. भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने और जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग की है.
वहीं आरोपियों पर भू-माफिया घोषित कर उनकी संपत्ति को जब्त करने की मांग की है, मिशन कंपाउंड टेलीफोन एक्सचेंज के पास एक प्रेसवार्ता की. उन्होंने किसानों की समस्याओं और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई मांग उठाई है. उन्होंने कहा-सरकार गन्ना मूल्य में वृद्धि घोषित कर पर्ची पर अंकित करें. गागनौली शुगर मिल पर 2024-25 सत्र का करीब 250 करोड़ रुपए बकाया है. जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. किसानों के गन्ना बकाया का तुरंत भुगतान कराया जाए.
उन्होंने कहा कि, किसानों के ट्यूवैल और घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगाई जाए। किसानों पर हो रही छापेमारी, विभाग द्वारा किसानों पर किए गए मुकदमों को वापस लिया जाए। वहीं बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर संगठन विरोध करता है। कहा-कृष्णा व हिंडन नदी में कैमिकल युक्त जहरीला पानी पर रोक लगाई जाए। ताजा पानी नदी में छोड़ा जाए। नदी से प्रभावित गांव भनहेड़ा, भगवानपुर, टपरी, महेशपुर, शिमलाना और बड़ा बांस जैसे गांवों में कैंसर वा अन्य गंभीर बीमारियां इस दूषित पानी से फैल रही है। आवारा पशु की समस्या के लिए प्रत्येक गांव में गौशाला बनाई जाए. मेरठ के महानगर अध्यक्ष विजय राघव ने कहा-किसानों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। जिनके कार्ड बन चुके हैं, उनका इलाज निजी अस्पतालों में नहीं किया जा रहा है, गांव रणखंडी, मिर्जापुर और अन्य जगहों पर पैसा लगाकर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग स्वास्थ्य विभाग ने बना दी है। लेकिन उनमें न तो डॉक्टर है और न ही किसी का इलाज होता है। डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएं. आरटीई एक्ट का जिले में शत-प्रतिशत पालन नहीं किया जा रहा है। जिसका तुरंत पालन कराना चाहिए. बैंकों की मनमानी ढंग से लोन वसूली पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा-मिशन कंपाउंड के रहने वाले एक युवक को भूमाफिया घोषित किया जाए। इनकी संपत्ति को कुर्क कर पीड़ित किसानों को वापस दिलाई जाए. इनके खिलाफ अनेक शिकायत संगठन के पास आ रही है.
वहीं नवाबगंज चौक पर रहने वाले एक व्यक्ति ने मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद से भी बड़े भूमाफिया बताते हुए कहा कि पुलिस के पूर्व महानिदेशक तक की जमीन धोखाधड़ी से गैर कानूनी रूप से कब्जा किए हुए बैठे हैं। इसको भी भूमाफिया घोषित किया जाए और संपत्ति कुर्क कर पीड़ित किसानों को दी जाए.