उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक मर्डर केस में गवाही देने के लिए छुट्टी पर आए भारतीय सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 27 वर्षीय विक्रांत गुर्जर के रूप में हुई है. वो जिले के मुदीखेड़ी गांव का निवासी था और जम्मू-कश्मीर में तैनात था. वो गवाही देने के लिए मंगलवार को चार दिन की छुट्टी पर घर आया था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या की ये वारदात बुधवार रात से गुरुवार सुबह के बीच हुई. विक्रांत के परिवार के अनुसार वो रात के खाने के बाद टहलने के लिए निकला था, लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा, तो उन्होंने उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल पिक नहीं हुई. इसके बाद परिजनों ने गांव में जाकर उसकी तलाश की थी.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि गुरुवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने सड़क के पास उसका शव देखा, जिसके सिर और सीने पर गोली लगने के निशान थे. परिवार का कहना है कि, वो अपने चचेरे भाई रजत की हत्या में मुख्य गवाह था, जिसकी चार साल पहले चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गवाही के लिए घर आया हुआ था.
पुलिस को अभी तक इस मामले में औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारी गांव में मौजूद हैं. किसी भी अप्रिय घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. ये वारदात आपसी रंजिश में हुई प्रतीत हो रही है. ऐसे में पुलिस पूरी तरह सतर्क है.
बताते चलें कि पिछले महीने सहारनपुर के गंगोह कस्बे में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष योगेश रोहिला ने लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी और तीन बच्चों पर गोली मार दी थी. इससे 11 वर्षीय बेटी श्रद्धा, 6 वर्षीय बेटा देवांश और 4 वर्षीय बेटा शिवांश उर्फ शिवा की मौत हो गई, जबकि पत्नी नेहा (31) गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
पुलिस के अनुसार इस वारदात को अंजाम देने के बाद योगेश ने खुद पुलिस को फोन कर सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी. पड़ोसियों ने गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचकर देखा कि पत्नी और तीनों बच्चे खून से लथपथ पड़े थे, जबकि योगेश पास में ही खड़ा था. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि योगेश अपनी पत्नी पर शक करता था. इस घटना के समय जब उसने बेटी श्रद्धा को गोली मारी तो पत्नी नेहा बेटों को लेकर बाहर भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन योगेश ने उन्हें भी गोली मार दी. एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने बताया कि आरोपी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, इसलिए उसे गोली मार दी.