Uttar Pradesh: सहारनपुर पुलिस की गोकश से मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

Uttar Pradesh: सहारनपुर पुलिस की देर रात को गौकशों से मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, गिरफ्तार बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और गौकशी के उपकरण बरामद हुए हैं, मामला थाना सरसावा क्षेत्र का है.

Advertisement

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि, थाना सरसावा पुलिस की देर रात गांव ढिक्का में यमुना नदी के किनारे चेकिंग कर रही थी, तभी कुछ दूरी पर टॉर्च की रोशनी और आवाज सुनाई दी. पुलिस ने वहां पहुंचकर देखा कि चार लोग छिपते-छिपाते भाग रहे थे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. काउंटर फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए बदमाश की पहचान खालिद के रूप में हुई है, वो हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है, वहीं, उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कॉम्बिंग कर रही है, गिरफ्तार आरोपी खालिद के पास से एक तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा और एक खोखा कारतूस, तथा पांच प्लास्टिक के कट्टों में गौकशी के उपकरण बरामद हुए, इनमें एक छोटी कुल्हाड़ी, दो छुरियां, एक लकड़ी का गुटका, दो रस्सियां, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा, बड़ी संख्या में काले रंग की पन्नियां और प्लास्टिक की सुतली का गुच्छा मिला है.

 

Advertisements