Uttar Pradesh: सहारनपुर जनपद के थाना कुतुबशेर और साइबर क्राइम की टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, शुक्रवार रात मानकमऊ से नकुड़ जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान सात ठगों को गिरफ्तार किया है.
उनके पास से दो लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम और पासबुक समेत आदि दस्तावेज बरामद किए हैं. यह ठग लोगों को लालच देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाते थे. बाद में उन खातों का उपयोग ऑनलाइन ठगी से प्राप्त धनराशि को अपने पास ट्रांसफर करते थे.
पुलिस लाइन में एएसपी विवेक तिवारी व सीओ प्रथम अशोक सिसोदिया ने बताया कि 16 जनवरी को नवीन कुमार निवासी मोहल्ला नयाबांस ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें बताया था कि, अज्ञात लोगों ने पंजाब एंड सिंध बैंक की सहारनपुर शाखा में उनके नाम से खाता खुलवाया. इसके बाद धोखाधड़ी कर लोगों से ठगी की धनराशि उनके खाते में मंगवाई!शुक्रवार को थाना कुतुबशेर व साइबर क्राइम टीम मानकमऊ में चेकिंग कर रही थी.
इस दौरान नकुड़ जाने वाले मार्ग पर पशु पैठ से कुछ लोग बैठे दिखाई दिए. पुलिस के नजदीक आने पर लोगों ने भागने का प्रयास किया, घेराबंदी कर सातों को गिरफ्तार कर लिया.