Uttar Pradesh: सहारनपुर सोशल मीडिया पर पुलिस को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, लॉकअप में मांगी माफी

Uttar Pradesh: सहारनपुर में सोशल मीडिया पर पुलिस को गालियां देने और धमकाने वाला युवक प्रशांत गुर्जर अरेस्ट हो गया है. अब पुलिस की गिरफ्त में गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगी। युवक ने सोशल मीडिया पर पुलिस को अपशब्द कहकर अपनी दबंगई दिखाई थी. आज वही पुलिस लॉकअप में हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांग रहा है.

Advertisement

दरअसल, प्रशांत ने हाल ही में एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उसने सहारनपुर पुलिस को खुलेआम गालियां दीं और चेतावनी दी थी. वीडियो वायरल होते ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया. एसपी देहात सागर जैन के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उसकी हेकड़ी निकाल दी, तो दबंगई छोड़कर वही प्रशांत माफी मांगने लगा. पुलिस लॉकअप में उसने हाथ जोड़कर और कान पकड़कर अपनी हरकतों के लिए शर्मिंदगी जताई।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements