Uttar Pradesh: सहारनपुर बेहट कस्बे के मोहल्ला माजरी निवासी सतीश पुत्र ओमप्रकाश की निर्मम हत्या कर दी गई, उसका चेहरा ईंटों से बुरी तरह से कूचा गया है, उसका शव क्षत-विक्षत हालत में मोहल्ले के पास सरस्वती विहार कालोनी के खाली प्लॉट में पड़ा मिला. सतीश की हत्या कालोनी के एक खाली प्लॉट में की गई, उसके बाद शव को घसीटकर घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूसरे प्लॉट में फेंका गया है.
मृतक के भाई नीरज ने बताया कि, मोहल्ले में ही शादी होनी है. देर रात वह घर से उठकर डीजे पर डांस करने गया था, सुबह उन्हें सूचना मिली कि सरस्वती विहार कालोनी में सतीश मृत हालत में पड़ा है। उसने बताया कि, दिन में सतीश का मोहल्ले के ही एक युवक से किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था. सूचना पर सीओ मुनीशचंद्र व इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और जांच की. इसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक सतीश आरा मशीन में काम करता था. उसकी पत्नी मनीषा व पांच साल का बेटा सूर्यांश है.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि, युवक की शव को कब्जे में ले लिया है और पंचनामा भर आगे की कार्रवाई की जा रही है.