सैफई: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में अब पत्रकारों और उनके परिजनों को इलाज एवं अन्य सुविधाओं में आसानी होगी. कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के. वी. अग्रवाल को पत्रकारों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. यह नियुक्ति इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार की पहल पर की गई है.
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में आसपास के जनपदों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में पत्रकार और उनके परिजन इलाज के लिए आते हैं. अक्सर उन्हें विभिन्न औपचारिकताओं व व्यवस्थाओं के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कुलपति से मुलाकात की और उन्हें एक लिखित पत्र सौंपकर अनुरोध किया कि पत्रकारों के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए ताकि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके.
पत्रकारों की इस मांग पर कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने तत्काल सहमति व्यक्त करते हुए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के. वी. अग्रवाल को पत्रकारों के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिया. अब यूनिवर्सिटी में पत्रकारों व उनके परिजनों से जुड़े इलाज, रियायत और अन्य जरूरी सुविधाओं का समन्वय नोडल अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा.
सुघर सिंह पत्रकार द्वारा उठाई गई इस पहल का आसपास के जिलों के पत्रकारों ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि इससे न केवल उन्हें समय की बचत होगी बल्कि विभिन्न औपचारिकताओं के चलते होने वाली परेशानियों से भी राहत मिलेगी. इस निर्णय को पत्रकार हित में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.