Uttar Pradesh: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ने 26 दिसंबर को अयोध्या के मिल्कीपुर में धरना प्रदर्शन की घोषणा की है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर के चौराहा नंबर पांच पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है, पार्टी की ओर से अमित शाह से माफी मांगने की मांग की जा रही है, अवधेश प्रसाद ने कहा कि, 21 दिसंबर को पार्टी ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया था और अब गृहमंत्री को माफी मांगने या राष्ट्रपति से बर्खास्तगी का सामना करने की मांग कर रही है. धरना प्रदर्शन की घोषणा के साथ ही अवधेश प्रसाद ने अयोध्या धाम में विकास प्राधिकरण द्वारा बिना नोटिस एक गरीब का घर गिराने की घटना को भी उठाया. उन्होंने इसे अन्याय बताया और कहा कि, समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ भी आंदोलन करेगी.
अवधेश प्रसाद ने कहा कि “गृहमंत्री द्वारा बाबा साहब पर की गई टिप्पणी न केवल अपमानजनक है, बल्कि यह समाज के संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ भी है अमित शाह को तुरंत माफी मांगनी चाहिए. बिना नोटिस गरीब का घर गिराना अन्याय है, और समाजवादी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.”
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक जयशंकर पांडे, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव, और महिला जिला अध्यक्ष सरोज यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. देखना होगा कि, 26 दिसंबर का यह विरोध प्रदर्शन कितना प्रभावी साबित होता है और गृहमंत्री अमित शाह इस पर क्या प्रतिक्रिया देते है.