यूपी के संभल (Sambhal) में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बन रही है. यहां शनिवार को स्थानीय महिलाओं ने चौकी के भूमि पूजन वाली जगह पर नवग्रह बनाकर दीप जलाए. इसी के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने कहा कि पुलिस चौकी बनने से वे सुरक्षित महसूस कर रही हैं और मंदिर जाने से पहले यहां दीप जलाने आई हैं.
बता दें कि संभल में पुलिस चौकी निर्माण का काम शुरू होने से पहले भूमि पूजन किया गया था. इसके बाद शनिवार की रात आसपास के इलाके की महिलाएं भूमि पूजन वाली जगह पर पहुंचीं और पूजन किया. महिलाओं ने आटे से नवग्रह बनाए और उसके ऊपर दीप जलाकर रखे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.
Sambhal, Uttar Pradesh: Women performed a puja ceremony at the foundation of the Police Chowki near Shahi Jama Masjid.
A woman says, "We are happy that a Police Chowki is being established here, which is a very good thing. We thought that today being Saturday, we should first… pic.twitter.com/8bplkJjMMv
— IANS (@ians_india) December 28, 2024
दरअसल, शुक्रवार को संभल में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जामा मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान में पुलिस चौकी बनाए जाने का फैसला किया था. इसके तुरंत बाद चौकी की नींव की खुदाई का काम शुरू कर दिया गया था. इसके लिए शनिवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आधारशिला रखकर भूमि पूजन कराया गया था. भूमि पूजन के बाद चौकी बनाए जाने का काम शुरू हो गया था. इस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा जाएगा.
शनिवार की रात जब पुलिस चौकी का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी बीच आसपास के इलाके की रहने वाली कुछ महिलाएं हाथों में दीपक और पूजा की थाली लेकर भूमि पूजन वाली जगह पर पहुंचीं. महिलाओं ने वहां नवग्रह बनाकर दीप प्रज्वलित किए और विधि-विधान से शनिवार का पूजा पाठ किया. महिलाओं ने बातचीत के दौरान कहा कि आज यहां पर पुलिस चौकी बन रही है तो हम लोग खुद के लिए सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हम लोग मंदिर जाने से पहले यहां पर दीप जलाने आए हैं. हम लोगों ने नवग्रह बनाकर उसके ऊपर दीपक रखे हैं.