Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर का संतराम मर्डर केस, भाजपा नेता व उसके भाई पर कोर्ट से जारी हुआ वारंट, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर संतराम अग्रहरि मर्डर केस में भाजपा नेता अर्जुन पटेल व उसके भाई प्रदीप के विरुद्ध मजिस्ट्रेट कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है, बावजूद इसके दोस्तपुर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है, जबकि हत्याकांड को 47 दिन बीत गए हैं.

Advertisement

गोसैसिंहपुर में आठ अक्टूबर को हुई थी घटना

दोस्तपुर के गोसैसिंहपुर में बीते 8 अक्टूबर की शाम व्यवसायी संतराम अग्रहरि की रंजिश में घर से दस कदम की दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के पुत्र हिमांशु अग्रहरि ने राज वर्मा, प्रदीप वर्मा, सौरभ वर्मा व उनके अज्ञात पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया था.

पीड़ित ने प्रदीप के भाई अर्जुन पटेल को घटना में साजिश का आरोपी बताया था, पुलिस ने 11 अक्टूबर को राज वर्मा, सौरभ वर्मा एवं प्रकाश में आये शिवम वर्मा, आलोक कुमार, सैफुल्लाह, मो. शहबान, फिरोज अहमद, वारिश व राजेश अग्रहरि को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

दोनों पक्ष में चल रहा है विवाद

इस केस में 18 नवम्बर को हत्यारोपी राजेश अग्रहरि व 21 नवम्बर को आरोपी वारिश को जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ल की अदालत से जमानत मिल गई. पुलिस की सतही तफ्तीश व अभियोजन की लचर पैरवी से आरोपियों को जल्द राहत मिल गई.

बता दें कि बीते 24 जुलाई को दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, उस घटना के सम्बंध में अर्पित वर्मा की तहरीर पर संतराम अग्रहरि व उनके बेटे सचिन समेत अन्य के खिलाफ दोस्तपुर थाने में मारपीट की एफआईआर दर्ज हुई थी. वहीं सात अगस्त को सचिन अग्रहरि को मारने-पीटने की घटना के सम्बंध में वादी संतराम अग्रहरि की तहरीर पर आरोपी राज वर्मा व अन्य के खिलाफ मोतिगरपुर थाने में FIR दर्ज हुई है.

थाना प्रभारी दोस्तपुर पंडित त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है, निर्धारित अवधि बीत जाने के उपरांत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements