Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश: एक्सप्रेस-वे पर स्कॉर्पियो पलटी, 8 घायल, डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटी

 

सुल्तानपुर: जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो माह की एक बच्ची भी शामिल है. यह हादसा किमी 171 पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जानकारी के अनुसार, बिहार के सुपौल निवासी एक परिवार हरियाणा के सिरसा से एम्बुलेंस में एक शव लेकर बिहार जा रहा था. परिवार के अन्य सदस्य एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे, जो एम्बुलेंस के पीछे चल रही थी.

बताया गया कि स्कॉर्पियो और एम्बुलेंस के बीच दूरी बढ़ गई थी. स्कॉर्पियो चालक ने एम्बुलेंस से आगे निकलने के लिए गाड़ी की गति बढ़ाई, जिससे उसने नियंत्रण खो दिया. रतनपुर के पास किमी 171 पर गाड़ी डिवाइडर से टकराकर कई बार पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यूपीडा के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया. सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दोस्तपुर पहुंचाया गया. सीएचसी दोस्तपुर में दो माह की बच्ची तानिया को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण डॉ. मंजू ने उसे अम्बेडकर नगर रेफर कर दिया.

सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजीत यादव ने त्रिफुला कामत, विनोद और मनोज को भी अम्बेडकर नगर रेफर किया है. वहीं, नारायण कामत, चंदन कामत और राम विलास कामत का इलाज सीएचसी में जारी है.

Advertisements
Advertisement