Vayam Bharat

Uttar Pradesh: एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

जसवंत नगर: स्थानीय एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने शुक्रवार को रेन बसेरा का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने रेन बसेरे में ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई और जरूरतमंदों के लिए गर्म कपड़ों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि रेन बसेरे में बिस्तरों और रजाइयों की स्थिति संतोषजनक है, लेकिन उन्होंने अतिरिक्त गर्म कपड़ों और कंबलों की व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठंड से बचाव के लिए रहने वालों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए.

Advertisement

एसडीएम ने रेन बसेरे में रह रहे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान के लिए तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रशासन गरीब और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कर्मचारियों को नियमित रूप से रेन बसेरे की साफ-सफाई बनाए रखने और वहां आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए। प्रशासन का यह कदम ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए राहत का काम करेगा.

 

Advertisements