Uttar Pradesh: अमेठी में आज सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया जहाँ तेह रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाईपास पर अर्ध विछिप्त बुजुर्ग को कुचल दिया।हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.घटना के बाद हादसा करने वाली गाड़ी मौके से फरार हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सुलतानपुर रोड स्थित बाईपास ओवरब्रिज का जहां आज सुबह पड़ोस के मोहल्ले गंगागंज के कलवारन टोला का रहने वाला अर्धविक्षिप्त बुजुर्ग ज्ञान प्रकाश जायसवाल घूमने के लिए गया था।ज्ञान प्रकाश अभी ओवरब्रिज पर पहुँचा ही था कि अज्ञात वाहन से उसे कुचल दिया.हादसे में ज्ञान प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई और शव के चीथड़े हो गए. कुछ देर बात परिजन उसे ढूंढते हुए बाईपास ओवरब्रिज पर पहुँचे तो घटना की जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई=सूचना मिलते ही अमेठी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रामचेत यादव दलबल के साथ मौके पर पहुँचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना को लेकर अमेठी एसएचओ बृजेश सिंह ने कहा कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सीसीटीवी की मदद से हादसा करने वाली गाड़ी की भी तलाश की जा रही है.