Uttar Pradesh: सैफई के वरिष्ठ पत्रकार को जान से मारने की धमकी, पुलिस और प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार

सैफई (इटावा): सैफई निवासी वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह जाटव, जो इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, को घर से उठाकर गोली मारने की धमकी मिलने का गंभीर मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पत्रकार ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एडीजी आगरा, एसएसपी मैनपुरी और थाना सैफई पुलिस से शिकायत की है.

 

 

सुघर सिंह ने जानकारी दी कि दिनांक 02 अगस्त 2025 को शाम 7:03 बजे उनके मोबाइल नंबर 9457262323 पर एक अनजान नंबर 7818826287 से कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को बॉबी यादव निवासी ग्राम अंजनी, थाना विछवां, जिला मैनपुरी बताया. कॉल पर बॉबी यादव ने आरोप लगाया कि सुघर सिंह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर टिप्पणियां करते हैं. जब सुघर सिंह ने इससे इंकार किया और कहा कि यदि कोई आपत्ति है तो वह पुलिस से शिकायत करें, तो आरोपी ने उन्हें सैफई में घर से उठाकर गोली मारने की धमकी दी.

 

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पत्रकार ने ट्विटर पर भी इसकी शिकायत की. बाद में बॉबी यादव की ओर से एक व्यक्ति ने सफाई दी कि उस समय बॉबी यादव के साथ पवन यादव नामक व्यक्ति था, जिसने कथित रूप से बॉबी का फोन लेकर धमकी भरी कॉल की थी. पवन यादव का मोबाइल नंबर 9084364926 बताया गया है.

 

 

पत्रकार सुघर सिंह ने प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस घटना से पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है. साथी पत्रकारों और संगठनों ने भी इस प्रकार की धमकियों को प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करार देते हुए कड़ी निंदा की है.

 

 

थाना सैफई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं. पत्रकार ने उम्मीद जताई है कि शासन-प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर सख्त कदम उठाएगा.

Advertisements