Uttar Pradesh: अयोध्या में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, युवक ने पत्नी और मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट

Uttar Pradesh: अयोध्या के बछड़ा सुल्तानपुर क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, असम निवासी शाहजान खंडकर ने पहले अपनी पत्नी नेशिया बेगम (35) की धारदार हथियार से हत्या कर दी, फिर अपने पांच वर्षीय मासूम बेटे साहादकर खंडकर की गला दबाकर जान ले ली. इस दोहरे हत्याकांड के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, शाहजान और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई, परिवार मूल रूप से असम के बरपेटा जिले के सारथी बारी थाना क्षेत्र के खुदरो फलादी गांव का रहने वाला है और वर्तमान में अयोध्या में कबाड़ बीनने का कार्य करता था.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी मधुबन सिंह और नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस जघन्य हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग गमगीन हैं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Advertisements