Uttar Pradesh: सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है और इसका असर अब भगवान रामलला की सेवा में भी साफ देखा जा सकता है. अयोध्या का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है, और प्रभु राम को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं.”
आपको बताते चलें कि”अयोध्या में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दी है. भगवान रामलला, जिन्हें एक बालक रूप में पूजा जाता है, उन्हें ठंड से बचाने के लिए जयपुरी रजाई ठंडक से बचने के लिए उड़ाई जा रही है. इतना ही नहीं, उनके भोजन में भी बदलाव किया गया है. अब उन्हें गर्म खाने का भोग लगाया जा रहा है, जिसमें खीर और पूरी सब्जी भी शामिल है.
“मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी ने बताया कि “रामलला को एक बालक के रूप में पूजा जाता है, 20 नवंबर से ही उन्हें गर्म कपड़े पहनाए जा रहे हैं और कंबल ओढ़ाए जा रहे हैं. अब जयपुरी रजाई का इस्तेमाल हो रहा है ताकि प्रभु को ठंड का एहसास न हो. उनके भोग में भी बदलाव किया गया है ताकि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे.”
“आपको बता दें कि अयोध्या का तापमान इन दिनों 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ठंड के इस मौसम में भगवान रामलला की सेवा में कोई कमी न रहे, इसके लिए पुजारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. “”ठंड के इस मौसम में भगवान रामलला को ओढ़ाए गए गर्म कपड़े और जयपुरी रजाई भक्तों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं, ठंड से बचाने के लिए प्रसाद स्वरूप गर्म भोजन भी भक्तों में बांटा जा रहा है.”भगवान रामलला की सेवा में इस ठंड के मौसम में किस तरह के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, यह वाकई देखने लायक है.