Vayam Bharat

Uttar Pradesh: बुलंदशहर की नई डीएम बनीं श्रुति शर्मा, सीपी सिंह का मथुरा तबादला

Uttar Pradesh: बुलंदशहर जिले के डीएम सीपी सिंह का शासन ने सवा तीन साल बाद तबादला किया है, फिलहाल सीपी सिंह को मथुरा जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि जिले के डीएम के पद पर 2011 बैच की तेजतर्रार आईएएस अधिकारी श्रुति शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने जिले में 25 अक्तूबर 2021 को जिले की कमान संभाली थी. करीब सवा तीन साल के दौरान जिले में सीपी सिंह ने विधानसभा, लोकसभा और नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराया. अब शासन ने सवा तीन साल बाद सीपी सिंह का मथुरा तबादला किया है.

जबकि अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण श्रुति शर्मा को जिले का डीएम बनाया गया है. शनिवार को श्रुति शर्मा जिले में पदभार संभाल लिया है.

Advertisements