उत्तर प्रदेश: नेपाल में प्रदर्शन के बाद हालात बिगड़े, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

उत्तर प्रदेश: नेपाल की राजधानी काठमांडू में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते बिगड़े हालात को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सीमा पर आने-जाने वालों की कड़ी निगरानी की जा रही है. बिना वैध पहचान पत्र के न तो भारत से नेपाल और न ही नेपाल से भारत किसी को आने-जाने की अनुमति दी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेपाल सरकार द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप सहित लगभग 26 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया था.

Advertisement1

इसी निर्णय के विरोध में युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया. बताया जाता है कि प्रदर्शनकारियों ने उग्र रूप धारण कर संसद भवन में घुसने का प्रयास किया, जिस पर सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और बल प्रयोग करना पड़ा. अपुष्ट समाचारों के अनुसार इस झड़प में दर्जनों प्रदर्शनकारियों की मृत्यु हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं.

हालात काठमांडू से निकलकर नेपाल के अन्य शहरों तक फैलने लगे हैं. काठमांडू में प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसी के मद्देनज़र सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी और कड़ी कर दी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

Advertisements
Advertisement