उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के सिरसिया के गुलरा में अवैध गतिविधि संचालित होने की गुप्त सूचना पर एसडीएम भिनगा के नेतृत्व में सिरसिया पुलिस व एसओजी टीम ने एक घर में छापा मारा. पुलिस वहां से मोबाइल, लैपटॉप व संचालक सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई.
एसओजी टीम प्रभारी नितिन यादव को सूचना मिली थी कि गुलरा स्थित एक मकान में कुछ अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं. इसकी शिकायत के बाद एसओजी प्रभारी ने एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज व सिरसिया थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय के साथ मिलकर गुलरा स्थित एक घर में छापा मारा.
घर में एक प्रशिक्षण केंद्र चलता मिला, वहां करीब 30 लड़कियां सिलाई-कढ़ाई सीखती मिलीं। उनमें दो-तीन हिंदू लड़कियां भी थीं. इस पर टीम ने न सिर्फ पूछताछ की बल्कि गुलरा मसजिद के निकट स्थित प्रशिक्षण केंद्र के संचालक अली अहमद (चंपू मौलाना) के घर जाकर गहनता से पड़ताल भी की.
इस दौरान पता चला कि चंपू मौलाना अक्सर मुंबई आदि स्थानों पर आता जाता है. वहां से जकात आदि लेकर आता है. कौन यह रकम किसलिए देता है, इसकी जांच के लिए टीम अपने साथ वहां रखे चार मोबाइल, एक लैपटॉप सहित अली अहमद, प्रशिक्षण दे रहे सद्दाम व उसकी बहन को पूछताछ के लिए सिरसिया थाने ले गई. इस बारे में एसओजी प्रभारी का कहना है कि मामले में पूछताछ की जा रही है.