Uttar Pradesh: अमेठी एसपी अनूप सिंह ने आज पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की शारीरिक दक्षता जांचने के लिए जमकर दौड़ लगवाई.दौड़ में थाना प्रभारियों के अलावा सीओ भी शामिल हुए.इस दौरान एसपी में परेड की सलामी लेते हुए पुलिसकर्मियों से साफ सुथरी और अच्छी वर्दी धारण करने का निर्देश दिया.मौके पर आर आई के अलावा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सीओ मौके पर मौजूद रहे.
दरअसल आज अमेठी एसपी अनूप सिंह रिजर्व पुलिस लाइन पहुँचे जहाँ उन्होंने पुलिसकर्मियों को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए और उनकी शारीरिक दक्षता जांचने के लिए दौड़ लगवाई. दौड़ में सीओ ने लेकर थाना प्रभारी तक शामिल हुए.एसपी ने परेड की सलामी लेते हुए पुलिस लाइन में मौजूद कार्यालय का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियो से साफ सुथरी और अच्छी वर्दी पहनने का निर्देश दिया. एसपी द्वारा बैरक,शस्त्रागार,मेस,बैरिक,कैश कार्यालय ,परिवहन शाखा और पीआरवी 112 का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने के साथ ही अभिलेखों के रखरखाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए.पुलिस लाइन में मौजूद रजिस्टरों और को भी एसपी ने चेक किया.
इस दौरान पुलिस लाइन के आरआई और प्रशिक्षनाधीन सीओ दिनेश कुमार मिश्र मौके पर मौजूद रहे.