Uttar Pradesh: हल्दी समारोह में सपा नेता ने की हर्ष फायरिंग: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सुल्तानपुर: जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बजेठी गांव में बेटी की हल्दी रस्म के दौरान गांव के प्रधान प्रेम कुमार यादव ने हर्ष फायरिंग की. उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से महज पांच सेकंड में तीन गोलियां दाग दीं. समारोह के दौरान महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे. शिवगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंडित त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सख्ती के बावजूद हर्ष फायरिंग के मामले कम नहीं हो रहे हैं. सुल्तानपुर के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बजेठी गांव में बेटी की हल्दी रस्म के दौरान ग्राम प्रधान ने हर्ष फायरिंग की.

Advertisement1

अब ये मामला उनके लिए गले की हड्डी बन गया है. समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करते हुए किसी ने उनका वीडियो शूट कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. हर्ष फायरिंग का वीडियो देखते ही सुल्तानपुर पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रेम कुमार यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

ग्राम प्रधान प्रेम कुमार यादव ने समारोह के बीच अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से महज पांच सेकंड में तीन राउंड फायरिंग की. इस समय वहां महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे. वीडियो में ग्राम प्रधान फायरिंग करते दिखायी दिया. वहां कुछ महिलाएं डांस भी कर रही थीं. शिवगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंडित त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो के आधार पर प्रेम कुमार यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सार्वजनिक समारोह में इस तरह की फायरिंग गैरकानूनी है. यह लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकती है. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने इस मामले की जांच एएसपी अखंड प्रताप सिंह को सौंपी है.

एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि अगर फायरिंग में इस्तेमाल किया गया हथियार लाइसेंसी पाया गया, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा. यदि असलहा अवैध पाया गया, तो आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement