Uttar Pradesh: बदायूं में मझिया सूर्य कुंड पहुंचे सपा सांसद आदित्य यादव, जानिए क्या कहा…

Uttar Pradesh: बदायूं से समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव नें मझिया सूरज कुंड पहुँच कर बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. इस दौरान सपा सांसद नें कहा यह बौद्ध पर्यटन स्थल ही है सपा सरकार में इसका जीर्णोद्धार हुआ था इस दौरान पूर्व मंत्री आबिद रजा सहित अन्य सपा नेता मौजूद रहे हैं.

Advertisement

 

आपको बता दें कि कई दिनों से बदायूं के मझिया स्थित सूरजकुंड का विवाद दो संगठनों के बीच चल रहा है. एक तरफ हिंदू संगठन लगातार बौद्ध भिक्षुओं के वहां रहने को लेकर विरोध कर रहे हैं तो, वहीं दूसरी तरफ बौद्ध भिक्षु लगातार इसे सम्राट अशोक पर्यटन स्थल बता रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने एक अस्थाई रूप से फैसला करा दिया.

उस फैसले के बाद से लगातार बौद्ध भिक्षु वहीं पर रह रहे हैं, सांसद आदित्य यादव ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि, यह बौद्ध पर्यटन स्थल ही है. तत्कालीन सपा सरकार ने इसका जीर्णोद्धार कराया था. बौद्ध भिक्षु लगातार काफी समय से यहां रह रहे हैं. सपा सांसदों ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और किरण रिजजू को मिलकर मामले से अवगत कराया था. जिसके बाद यह मामला शांत हुआ और उसी दिन यहां पर पुनः बौद्ध भिक्षुओं का रहना प्रारम्भ हुआ. बदायूं हमेशा भाईचारे के लिए जाना जाता है. मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए.

– सपा सांसद, आदित्य यादव बदायूं

Advertisements