Vayam Bharat

Uttar Pradesh: बदायूं एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हो सकते हैं सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव…

 

Advertisement

Uttar Pradesh: आज एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हो सकते हैं सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव .शासकीय अधिवक्ता की अपील पर वरी हुए धर्मेन्द्र यादव आदि पर पुनः सुनवाई की अनुमति. बदायूं के दो मामलों में वरी हुए आरोपियों पर पुनः सुनवाई की अनुमति .१-विसौली विधायक आशुतोष मौर्य का मतगणना के दौरान एसडीएम से विवाद का मामला .२- बदायूं से दो बार सांसद रहे धर्मेन्द्र यादव आदि ने प्रत्याशी रईस अहमद के पक्ष में मीटिंग पर पारितोषिक में गिफ्ट देने का मामला.

धर्मेन्द्र यादव आदि मामले में आज सुनवाई की तारीख तय हुई है जबकि आषुतोष मौर्य मामले में 16 जनवरी तारीख लगाई है.

आपको बता दें, उक्त दोनों मामलों में बदायूं एमपी-एमएलए कोर्ट पहले सभी को वरी कर चुकी है .शासकीय अधिवक्ता की अपील पर पुनः सुनवाई जारी की गई है जिसकी पहली तारीख आज 4 जनवरी नियत की गई है.

Advertisements