Uttar Pradesh: सहारनपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद विपक्षी दलों का विरोध जारी है. अमित शाह के बयान के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया.
राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले सहारनपुर में बाबा साहेब की तख्तियां और अंबेडकर के पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है. यह बयान समाज के एक महान नेता और संविधान निर्माता का अपमान करने जैसा है. सपा कार्यकर्ताओं में अमित शाह से जनता से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की.
सपा जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने कहा कि, बाबा साहेब हमारे आदर्श हैं, हमारे सम्मान और हमारी आत्मा हैं. जिन शब्दों का इस्तेमाल केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया है, वह निंदनीय है.