इटावा: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इटावा में जमकर प्रदर्शन किया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर, इटावा के जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू के नेतृत्व में, जसवंतनगर के सपा अध्यक्ष राहुल गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, सांसद प्रतिनिधि हाजी शमीम खां, जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रताप यादव, प्रमुख महासचिव राशिद सिद्दीकी और अन्य सभासदों, युवा और महिला कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया.
प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी इटावा को ज्ञापन सौंपकर सांसद रामजीलाल सुमन को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद पर हुआ हमला लोकतंत्र पर हमला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर सांसद की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और कहा कि यदि सांसद को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो पार्टी आगे भी प्रदर्शन करेगी.
प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सांसद रामजीलाल सुमन को सुरक्षा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि सांसद जनता की आवाज हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सांसद को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सांसद के साथ हैं और उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले की घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. सपा कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला बताया है और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.