सुल्तानपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सुल्तानपुर में समाजवादी छात्र सभा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.
छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। यहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगे। छात्र नेताओं की कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिस से तीखी नोक झोंक भी हुई.
जिलाध्यक्ष रामप्रकाश मौर्या ने बताया कि पहलगाम में सेना की वर्दी में आए आतंकवादियों ने 26 से अधिक नागरिकों की हत्या कर दी। आतंकियों ने पहले धर्म पूछा और परिचय पत्र की जांच की. यह जम्मू क्षेत्र में पिछले 6 वर्षों की सबसे बड़ी घटना है, यह हमला अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले हुआ। समाजवादी छात्रसभा ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए, छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने इस घटना का साम्प्रदायिक रंग देकर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया. छात्र नेताओं ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने और नोटबंदी जैसे कदमों के बावजूद आतंकी घटनाएं जारी हैं, उन्होंने सरकार से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की.
छात्र नेताओं ने कहा कि पूर्व में भी इंटेलिजेंस की विफलता से बड़ी घटनाएं हुई हैं, लेकिन सरकार ने इनसे सबक नहीं लिया.