Vayam Bharat

संभल की आग में पड़ोसी मुल्क की चिंगारी! घटनास्थल से पाकिस्तान मेड 9 एमएम कारतूस और खोखे बरामद

संभल के कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट गर्बी स्थित टंकी रोड पर हुई हिंसा की जांच में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच के दौरान फोरेंसिक और एलआईयू की टीमों को घटनास्थल से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेड 9 एमएम के दो कारतूस बरामद हुए हैं. इनमें एक कारतूस मिसफायर मिला है, जबकि दूसरा खोखा बरामद किया गया है.

Advertisement

घटनास्थल पर एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी के साथ फॉरेंसिक और एलआईयू टीमों ने गहन जांच पड़ताल की. अधिकारियों ने मौके से मिले सभी साक्ष्यों का विस्तृत विश्लेषण किया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को फोन पर पूरी जानकारी दी.

बता दें कि, स्थानीय कोर्ट के आदेश पर संभल में मुगलकालीन जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में एक टीम 24 नवंबर को वहां गई थी. स्थानीय लोगों ने सर्वे टीम का विरोध किया. हालांकि, पुलिस की मौजूदगी में सर्वे टीम मस्जिद के अंदर पहुंची और सर्वे का काम शुरू किया. इस बीच मस्जिद के बाहर अचानक हजारों की भीड़ मजहबी नारे लगाते हुए जुटी और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. नकाबपोश उपद्रवियों ने वहां मौजूद सरकारी गाड़ियों में आग लगा दी और गोलीबारी भी की. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई.

संभल में हुई हिंसा के बाद जांच के लिए फोरेंसिक टीम और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) की टीम एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी के साथ घटनास्थल पर पहुंची. यह मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट गर्बी स्थित टंकी रोड का है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिंसा के स्थल पर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने 9 एमएम के दो कारतूस बरामद किए गए हैं. इनमें से एक कारतूस मिसफायर था, जबकि दूसरा एक खोखा के रूप में पाया गया। इसके अलावा, 12 बोर और 32 बोर के दो-दो खोखे भी घटनास्थल से बरामद हुए हैं.

मस्जिद परिसर में फोरेंसिक टीम ने की जांच

पुलिस के अनुसार, मस्जिद परिसर में फोरेंसिक टीम ने बारीकी से जांच पड़ताल की। पाकिस्तान में निर्मित कारतूसों का पाया जाना मामले को और गंभीर बनाता है.घटनास्थल पर एलआईयू की टीम भी जांच में जुटी हुई है. टीम ने हिंसा से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी एकत्र की.एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने पूरे मामले की जानकारी एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को फोन पर दी.

पुलिस और फोरेंसिक टीम द्वारा जांच जारी है. बरामद गोलियों और खोखों की पुष्टि के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है. संभल हिंसा के इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

पुलिस और जांच टीमों के अनुसार, यह मामला काफी गंभीर है. हिंसा के पीछे की साजिश और इसमें इस्तेमाल किए गए हथियारों की स्रोत की जांच की जा रही है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

क्या बोले संभल के एसपी?

सम्भल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा है कि पुलिस को घटनास्थल से पाकिस्तान और USA मेड खोखे मिले हैं. इनमें से 6 खोखे फायर्ड और मिसफायर्ड पाए गए हैं. बिश्नोई ने कहा, “पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के असलहे के होने से यह मामला और भी गंभीर हो जाता है. हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं और इसकी गहन जांच की जा रही है.” उन्होंने बताया कि यह बरामदगी मामले की गंभीरता को साबित करती है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements