Uttar Pradesh: स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सहारनपुर में चला विशेष अभियान, 31 वाहन सीज, नाबालिग चालकों पर 25-25 हजार का जुर्माना

Uttar Pradesh: सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा के अंतर्गत स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत अभियान चलाया गया. इसके लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न अधिकारीगण की कुल 06 टीमें गठित की गयी.

जिनमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एम०पी० सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी श्वेता पाण्डेय, उपजिलाधिकारी विजय कुमार, उपजिलाधिकारी विकास कुमार शामिल रहे. जिनके द्वारा शहरी क्षेत्र के प्रमुख स्कूलों के बाहर अभियान चलाया गया. जिनमें अलग-अलग स्थानों पर कुल 23 ऑटो तथा 02 ई-रिक्शा वाहनों के प्रपत्र उपलब्ध न होने के कारण सीज किये गये साथ ही साथ नाबालिग स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वाहन चलाये जाने पर कुल 06 दो पहिया वाहनों को सीज करते हुये 25-25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को बुलाकर सचेत करते हुये भविष्य में इस प्रकार नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाते हुये पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करते हुये अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु चेतावनी दी गयी.

विदित है कि कई दिनों से ऑटो तथा ई-रिक्शा वाहनों में स्कूली बच्चों को क्षमता से अधिक बैठाकर व वाहन के बाहर की तरफ लटकाकर वाहनों को बेहद खतरनार तरीके से चलाये जाने के प्रकरण संज्ञान में आ रहे थे. जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि नाबालिग बच्चों द्वारा इस प्रकार वाहन चलाये जाने पर जीवन को खतरा रहता है. उनके द्वारा सभी अभिभावकों से अपील की गयी कि अपने बच्चों का जीवन खतरे में न डालें ताकि सम्भावित सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकें.

Advertisements
Advertisement