Uttar Pradesh: अमेठी पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान, 311 वाहनों का चालान और 59 वाहनों से काली फिल्म हटाई गई

Uttar Pradesh: अमेठी में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. पुलिस द्वारा पिछले 24 घंटे से लगतार चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस द्वारा चलाये गए इस अभियान में 1155 वाहनों की जांच की गई और 311 वाहनों का चालान करते हुए 59 वाहनों से काली फ़िल्म उतारी गई.

दअरसल 26 जनवरी को लेकर अमेठी पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है. एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर पूरे जिले में पिछले 24 घंटे विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।जिले के सभी थानों द्वारा चलाये गए अभियान में नियमो का उल्लंघन करने वाले 311 वाहनों का चालान किया गया. इसके साथ ही 59 वाहनों से काली फ़िल्म उतारी है. शराब पीकर वाहन चला रहे एक युवक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के साथ ही तीन वाहनों को सीज किया गया.जिले में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में कुल 1155 वाहनों की जांच की गई.

पुलिस द्वारा चलाये गए इस विशेष जांच अभियान में वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.

Advertisements
Advertisement