उत्तर प्रदेश: जेल से भागे 6 कैदियों को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रुपईडीहा सीमा पर पकड़ लिया है. इन 6 कैदियों में से 4 कैदियों की शिनाख्त हो गई है, लिहाज़ा उन्हें नेपाल पुलिस को सौप दिया गया है. दो कैदियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है, इसलिए उनसे अभी पूछताछ जारी है. सशस्त्र सीमा बल की 42वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट गंगा सिंह उदावत ने एनबीटी को बताया कि रात में करीब 6 में से 5 लोंगो ने बार्डर और एक ने ऊबड़-खाबड़ रास्ते से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया.
रात्रि में सीमा पार करने की कोशिश के कारण उन पर शक हुआ, लिहाज़ा उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि नेपाल में हुई हिंसा के दौरान यह लोग नेपाल जेल से भाग निकले थे और अब जब नेपाल में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है तो इन लोंगो को लगा कि फिर पकड़ न जाए इसलिए यह रात में सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे.
सिंह ने आगे बताया कि इनमें 4 की शिनाख्त हो गई कि यह भारतीय मूल के है, क्योंकि उन्होंने अपने आधार कार्ड दिखा दिए. इसलिए इन चारों को नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया है. लेकिन दो ने अपनी पहचान के कोई सबूत नहीं पेश किए है. इसलिए उनसे पूछताछ जारी कि कहीं वह पाकिस्तान या बंगलादेश के तो नहीं हैं.
सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी चरस और शराब के मामले में नेपाल में निरुद्ध हैं और यह लखीमपुर इलाके के रहने वाले हैं. जब नेपाल में हिंसा के दौरान अफरातफरी फैल गई तो उसका फायदा उठा कर यह नेपाल जेल से भाग लिए, लेकिन नेपाल में चप्पे-चप्पे पर सेना की मौजूदगी के कारण यह दिन में सीमा नहीं पार कर पाए. इसलिए इन्होंने रात में निकलना तय किया. एसएसबी की मुस्तैदी के कारण यह पकड़ में आ गए.