Uttar Pradesh: 1 जनवरी को ssp ऑफिस में गुलफाम अहमद द्वारा आत्मदाह के प्रयास करने का मामला . Ssp के आदेश पर सभासद,गुलफाम की पत्नी साले सहित 10 लोगों पर दर्ज की एफआईआर . ई रिक्शा छीनने,मारपीट, रंगदारी मांगने की गंभीर धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर.
गुलफाम ने पुलिस और सदर विधायक महेश गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए थे.एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह नें सीओ सिटी सजीव कुमार का हटाकर बिसौली किया ट्रांसफर . SSP , सदर कोतवाल राकेश कुमार सिंह सहित 3 कर्मियों को कर चुके है निलंबित .एसएसपी ने पूरे प्रकरण की जांच SP सिटी को सौंपी .कोतवाल राकेश कुमार सिंह को प्रथमदृष्टया दोषी पाया था .वही 3 पुलिस कर्मियों ने ssp ऑफिस पर ड्यूटी न लगाने के मामले में हुई कार्यवाही .
30 दिसम्बर को पीड़ित के खिलाफ सदर कोतवाली में दर्ज किया था मुकदमा .पीड़ित का बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज .70 % से ज्यादा जल चुका है गुलफाम.SSP ने बरेली में गुलफाम के साथ भी तैनात किए एक दरोगा ब कांस्टेबल.