सुल्तानपुर: राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता ने जयसिंहपुर में आरटीआई के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि अब नागरिक विभागों की जानकारी ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं. राज्य सूचना आयुक्त रविवार की रात वाराणसी और जौनपुर होते हुए महावीरन बिजेथुआ धाम के दर्शन के बाद जयसिंहपुर पहुंचे.
आरटीआई आवेदन अब डाक के साथ-साथ ऑनलाइन भी दाखिल किए जा सकते हैं
वहां उन्होंने भाजपा नेता और आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. कृष्ण कुमार अग्रहरी के आवास पर क्षेत्र के प्रमुख लोगों और व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने बताया कि आरटीआई आवेदन अब डाक के साथ-साथ ऑनलाइन भी दाखिल किए जा सकते हैं. इस अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सूचना आयुक्त का स्वागत किया.
कार्यक्रम में मुस्कान तिवारी, संजय सिंह विभारपुर, गोपाल दास अग्रहरी, पूर्व प्रधान अशोक अग्रहरि, सुनील कुमार कसौधन प्रधान जयसिंहपुर, राजाराम, शिक्षण संस्थान के प्रबंधक वीर बहादुर गुप्ता, व्यापार मंडल के युवा तहसील प्रभारी अंबेडकर मिश्र समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.