उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर जिले में 50 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सुल्तानपुर में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, एसटीएफ की टीम ने जयसिंहपुर क्षेत्र के निदुरा अंडरपास से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद रुखसार के रूप में हुई है. वह प्रतापगढ़ के थाना कंधई क्षेत्र के पूरे देवजानी का रहने वाला है. आरोपी थाना पट्टी, प्रतापगढ़ में दर्ज मुकदमा संख्या 179/2025 में वांछित था.

पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने 26 जून 2025 को इस बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. एसटीएफ प्रभारी धर्मेश कुमार शाही की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इसे गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और 800 रुपये बरामद हुए. इस संबंध में थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह कार्रवाई सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है. एसटीएफ लखनऊ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की.

Advertisements
Advertisement