Uttar Pradesh: एसटीएफ ने रायबरेली में पकड़ा एक करोड़ का गांजा, चार तस्कर अरेस्ट

रायबरेली: एसटीएफ लखनऊ व रायबरेली पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर गैंग के उड़ीसा राज्य के जिला सोनपुर निवासी चार सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक कुन्तल गांजा बरामद किया है. गिरफ्तारी और बरामदगी गुरुबख्शगंज क्षेत्र मे की गई. पकड़े गये गाँजे की कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.

Advertisement1

जानकारी के मुताबिक लखनऊ एसटीएफ को तस्करों के मूवमेंट की जानकारी हुई तो उन्होने रायबरेली पुलिस से सम्पर्क साधा. दोनों जनपदों की पुलिस की साझा कार्रवाई में उड़ीसा राज्य के सोनपुर जनपद के थाना पट्टी पड़ा निवासी किशोर कुमार मेहर पुत्र वीरामणि मेहर, थाना उलुण्डा के बारीगाँव निवासी कम्पल बगरती पुत्र अकरुरा बगरती, सोनपुर कोतवाली क्षेत्र गौड़ाघाट पड़ा निवासी तुसार महापात्रा पुत्र बद्रीप्रसाद महापात्रा एवं बोध जिले के मुंडी पटर थाना मनमुंडा निवासी मानस महापात्रा पुत्र टीटू महापात्रा को 101 किलोग्राम (एक कुन्तल एक किलो) अवैध गांजा के साथ दबोच लिये गये.

पुलिस ने बरामद गाँजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक तस्करों के कब्जे से उड़ीसा राज्य के नम्बर वालक एक इनोवा व एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है. पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध गुरुबक्शगंज थाने पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया और सभी को हाजिर अदालत किया गया है.

Advertisements
Advertisement