हाथरस : उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड पर एक हैरान कर देने वाली घटना ने लोगों का ध्यान खींचा. यहां एक सरकारी हैंडपंप से अचानक दूध जैसा सफेद पदार्थ निकलने लगा. जैसे ही यह खबर फैली तो लोग अपने-अपने घरों से बर्तन लेकर उसे भरने के लिए दौड़ पड़े.
लेकिन इस “दूध” की सच्चाई सामने आने पर लोग दंग रह गए. दरअसल, यह सफेद पदार्थ दूध नहीं बल्कि नगर पालिका की लापरवाही का नतीजा था. बताया जा रहा है कि यह सरकारी हैंडपंप काफी समय से खराब हालत में था और उसकी पाइप में जंग लगने के कारण वह टूट चुकी थी. इसी बीच, पास के एक मकान में पुताई का काम चल रहा था. मजदूरों ने पुताई के बाद अपने हाथ-पैर धोने के लिए नाली का उपयोग किया. नाली से सफेद रंग का पानी बहकर टूटी हुई पाइप के जरिए हैंडपंप तक पहुंच गया. इसी बीच जब एक स्थानीय व्यक्ति ने हैंडपंप चलाया तो वही सफेद रंग का पानी बाहर आने लगा, जिसे लोगों ने दूध समझ लिया.
घटना की सच्चाई सामने आने पर लोगों में नगर पालिका के प्रति आक्रोश देखने को मिला. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर समय रहते हैंडपंप की मरम्मत कराई गई होती, तो ऐसी स्थिति नहीं बनती. यह घटना नगर पालिका की लापरवाही को उजागर करती है. खराब हैंडपंपों की मरम्मत न होना और पानी के स्रोतों की नियमित जांच न होने जैसी लापरवाहियां गंभीर परिणाम पैदा कर सकती हैं.
इस मामले पर नगर पालिका अधिकारियों ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लोगों ने मांग की है कि इस लापरवाही की जांच की जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.
Advertisements