Uttar Pradesh: सहारनपुर में अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई, प्रशासन ने जब्त किया दुकानों का सामान

Uttar Pradesh: सहारनपुर में आज नगर निगम, एआरटीओ, यातायात पुलिस और क्षेत्रीय पुलिस द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया, यह अभियान घंटाघर से शुरू होकर नेहरू मार्केट, शहीद गंज, फव्वारा चौक, दाल मंडी, पुल जोगियों और महानगर के अन्य व्यस्तम इलाकों तक जारी रहा, पुलिस बल की कार्रवाई को देखते ही अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया.

Advertisement

आनन-फानन में दुकानदारों ने अपना सामान दुकानों के अंदर समेट लिया, कुछ दुकानदारों का सामान जब्त भी किया गया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई. प्रशासन ने अवैध रूप से दुकान के बाहर सामान फैलाने वालों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि वे दोबारा ऐसा करते पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. भारी पुलिस बल के साथ इस अतिक्रमण अभियान के दौरान कई वाहनों के चालान भी किए गए. अधिकारियों ने दुकानदारों से वार्ता कर उन्हें निर्देश दिया कि वे अपनी दुकानों के सामने गाड़ियां न खड़ी करें. गाड़ियां केवल पार्किंग में ही खड़ी की जाएं, अन्यथा चालान काटा जाएगा और दुकानदार के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.

सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है और इसे प्रतिदिन जारी रखा जाएगा. पहली बार चेतावनी दी जाएगी, दूसरी बार सामान जब्त किया जाएगा, और यदि फिर भी अतिक्रमण जारी रहता है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements